बहराइच 22 जनवरी। प्रसार-सुधार (आत्मा) योजना की शासी परिषद एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन एक्जीक्यूटिव कमेटी की बृहस्पतिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया किया कि कृषि एवं एलायड विभाग फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन का गठन यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभागवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उप कृषि निदेशक को 10, जिला उद्यान अधिकारी को 04, सहायक निदेशक रेशम को 01 एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को 02 फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन समूह गठन की कार्यवाही निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। श्री कुमार ने उप निदेशक कृषि को फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन समूहों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-21 को प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत पूर्व स्वीकृत जिला कृषि कार्य योजना में रू0 368.61389 लाख के सापेक्ष योजनान्तर्गत रू0 208.5700 लाख की धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष 31 दिसम्बर 2020 तक रू0 127.46579 लाख का व्यय योजना के विभिन्न कार्यमदों यथा प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, बी0टी0एम0/ए0टी0एम0/कम्प्यूटर प्रोग्रामर एवं अग्रणी कृषकों के मानदेय आदि कार्यक्रमों पर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि योजनान्तर्गत निर्धारित अधिकांश मदों की भौतिक प्रगति पूर्ति कर ली गयी है तथा जिन मदों में कार्य शेष है उसे भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, नागेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार, अनुभाग अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि. बद्रीस सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र रेनू आर्या, प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






