बहराइच 23 जनवरी। थाना हुजू़रपुर के उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2021 को थाना स्थानीय पर आगन्तुक श्री पृथ्वीराज पुत्र साधू नि. भटपुरवा मौजा पातूपुर थाना हुज़ूरपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी पत्नी श्रीमती जगराना अपने 06 वर्षीय पुत्र शुभम के साथ कहीं चली गयी है। गुमशुदा श्रीमती जगराना पत्नी पृथ्वीराज के हुलिया की जानकारी देते हुए बताया कि उम्र लगभग 35 वर्ष, रंग गन्दुम, चेहरा गोल, बाल काले, आॅख, कान व नाक औसत, इकहरा मज़बूत जिस्म, कद लगभग 05 फिट 04 इंच। श्रीमती जगराना लाल नीले रंग की साड़ी, गुलाबी रंग का ब्लाऊज़, पैर में हवाई चप्पल व गले में काला धागा पहने हुए है। उपरोक्त गुमशुदा/पीड़िता श्रीमती जगराना पत्नी पृथ्वीराज निवासी भटपुरवा मौजा पातूपुर, थाना हुज़ूरपुर, बहराइच अपने बच्चे शुभम उम्र करीब 06 वर्ष को लेकर अपने घर से 31 दिसम्बर 2020 से गायब है। जिसके सम्बन्ध में 17 जनवरी 2021 को गुमशुदगी संख्या 03 थाना हुज़ूरपुर जनपद बहराइच में पंजीकृत है।
उप निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि गुमशुदा श्रीमती जगराना पत्नी पृथ्वीराज के सम्बन्ध में कोई जानकारी होने पर उप निरीक्षक थाना हुजू़रपुर के मो.न. 9554305636, प्रभारी निरीक्षक के मो.न. 94540026666 व पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के मो.न. 9454401371 पर सूचित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






