बहराइच 23 जनवरी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी 2021 तक विकास भवन परिसर, बहराइच में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग योजनाएं, उद्योग, पंचायती राज, बाल विकास/महिला कल्याण, समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यागंजन सशक्तिकरण एवं उद्यान आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, प्रगतिशील किसानों आदि को सम्मानित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों आदि को भी आमंत्रित किया जायेगा। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






