बहराइच 24 जनवरी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच ने बताया है कि ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया जायेगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच ने बताया कि ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अशोक होटल नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह का भारत निर्वाचन आयोग के आफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सजीव प्रसारण किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के आफिशियल यू-ट्यूब चैनल के लिंक (यूट्यूब डाट बीई/जीजेडडीडब्लूएचयूसीयूएएनई) को भारत निर्वाचन आयोग फेसबुक व ट्वीटर पेज़ पर भी शेयर किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






