Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 1:12:23 AM

वीडियो देखें

विकास भवन सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

विकास भवन सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 24 जनवरी। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह विकास भवन, बहराइच में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, महसी के सुरेश्वर सिंह, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला व अंजू प्रजापति, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह के साथ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तथा प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह ने कविता पाठ किया।
मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने सभी लोगों को उ.प्र. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के महत्व का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इसकी पावन धरती पर भगवान श्रीराम व गौतम बुद्ध ने जन्म लिया। भारत को अनेकों प्रधानमंत्री देने का गौरव भी उत्तर प्रदेश को हासिल है। श्री वर्मा ने कहा कि गंगा, यमुना, सरयू जैसी कई जीवन दायनी नदियाॅ, धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान अयोध्या, काशी, मथुरा व प्रयागराज जैसे अनेकों तीर्थ स्थान भी उत्तर प्रदेश के आॅगन में हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका सम्मान’’ के एजेण्डे पर कार्य करते हुए बिना भेदभाव के सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है। गाॅव, गरीब और किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में गेहूॅ, धान व मक्का आदि की रिकार्ड खरीदारी कर किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त हो इसके लिए एम.एस.पी. का दायरा भी बढ़ाया गया है। श्री वर्मा ने बहराइच को आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी से बाहर लाये जाने का संकल्प लेने की सभी से अपील की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि आज से ही नहीं अपितु आदि काल से उत्तर प्रदेश की महत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अनेकों जीवन दायनी नदियाॅ, तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश के आॅगन में हैं। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्च में महिला-युवा-किसान आत्मनिर्भर होकर प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने में योगदान कर रहे हैं। विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर महिलाएं सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश को अग्रणी प्रदेश का दर्जा दिलाये जाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। सरकार की ओर से मूलभूत सुविधायों यथा रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोज़गार के विकास के अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि कृषि प्रधान जनपद के किसान आज देश व प्रदेश स्तर पर सम्मान प्राप्त कर बहराइच का गौरव बढ़ा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी जनपद में अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा।
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पी.डी. डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, डी.डी. एग्री डाॅ. आर.के. सिंह, सी.वी.ओ. डाॅ. बलवन्त सिंह, डी.सी. मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डी.पी.आर.ओ. उमाकान्त पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमी, प्रगतिशील किसान, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *