बहराइच 24 जनवरी। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय बहराइच में आयोजित 02 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा ने उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला व श्रीमती अंजू प्रजापति, सिविल जज (जू.डि.) सुश्री वर्तिका शुभानन्द, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, महिला अधिवक्ता सुश्री बेबी श्रीवास्तव, महिला चिकित्सक डाॅ. ममता एवं डाॅ. मीनाक्षी व अन्य के साथ माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ की शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा से प्रारम्भ की गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आज सम्पूर्ण देश में परवान चढ़ रही है। श्रीमती जायसवाल ने महिलाओं का आहवान किया कि अन्याय के विरूद्ध आवाज़ ज़रूर बुलन्द करें, चुप न रहे। इससे लोगों का दुःसाहस बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बेटियाॅ महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाये गये कानूनों की जानकाकरी अवश्य रखें। विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा ने महिला स्वावलम्बन व सम्मान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं का आहवान किया कि योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।
सिविल जज सुश्री वर्तिका ने महिलाओं एवं बेटियों का आहवान किया कि देश व दुनिया में उच्च पदों पर आसीन महिलाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के लिए कानून बनाये गये है। ज़रूरत इस बात की है कि महिलाएं एवं बेटिया अपने अधिकार के प्रति जागरूक हों। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला व अंजू प्रजापति ने किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के विरूद्ध चुप न रहने की सीख देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की शिकायत सक्षम स्तर पर अभवा हेल्प लाइन 181 व 1090 पर अवश्य करें।
कार्यक्रम के दौरान महिला अधिवक्ता सुश्री बेबी श्रीवास्तव ने महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण के लिए विभिन्न कानूनों, चिकित्सक डाॅ. मीनाक्षी व डाॅ. ममता ने प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना, टीकाकरण, आयरन की गोली के महत्व व महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मौजूद बालिकाओं एवं महिलाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये गये। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने मौजूद अन्य लोगों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं द्वारा भी अपने विचार रखे गये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विकास भवन बहराइच में उ.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 की टाॅपर छात्रा विनाक्षी सिंह को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रू. बीस हज़ार तथा जेण्डर चैम्पियन एवं विशिष्ट कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 05 छात्राओं को रू. पाॅच-पाॅच हज़ार रूपये के पुरस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन नई पहल के जिला समन्वय विजय कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, म.क.अधि. रागिनी, महिला अधिवक्ता शिल्पा सहित अन्य लोग व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






