बहराइच 25 जनवरी। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में आयोजित ग्याहरवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित अलग-अलग थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रंगोली प्रतियोगिता में विकास खण्ड चित्तौरा, तेजवापुर, फखरपुर, रिसिया, हुज़ूरपुर व महसी के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विकास खण्ड फखरपुर व तेजवापुर को प्रथम, हुज़ूरपुर व रिसिया को द्वितीय तथा महसी व चित्तौरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभाग करने वाले सभी विकास खण्डों की टीमों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






