बहराइच 25 जनवरी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा बहराइच नगर के मोहल्ला केवानागंज में इकरार जनरल स्टोर से, कलीम ट्रडर्स चैक बाजार व शकील अहमद घंटाघर चैक बाजार से हल्दी पाउडर एवं सौफ, शकील अहमद ब्रहम्णीपुरा चैक बाजार की दुकान से पिसी मिर्च तथा आमिर की दुकान से हल्दी एवं कालीमिर्च का नमूना संग्रहीत किया गया। जांचोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि टीम में अभिहित अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनन्त स्वरूप, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, एस.पी.एन. सिंह, डा. विश्राम व डा. रामतेज सम्मिलित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






