बहराइच 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय पाॅलीटेक्निक बहराइच में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम मे संस्था प्रधानाचार्य श्री बी0आर0 वर्मा द्वारा संस्था स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ समस्त संस्थागत छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता हेेतु शपथ दिलायी गयी एवं मताधिकार की उपयोगिता के सन्दर्भ मे प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त इस शुभ अवसर पर ’मतदाता जागरूकता अभियान’ के दृष्टिगत प्रधानाचार्य के नेतृत्व में राजकीय पाॅलीटेक्निक बहराइच के स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो कि राजकीय पाॅलीटेक्निक परिसर से आसाम चैराहा भिन्गा रोड, कैलाश होटल के समीप पेट्रोल पम्प के रास्ते गल्ला मण्डी रोड होते हुये पुनः राजकीय पाॅलीटेक्निक बहराइच के संस्था परिसर मे समाप्त हुयी। उक्त रैली संस्था के राम मिलन मिश्रा अध्यक्ष-सिविल, अरूण कुमार अध्यक्ष-इलेक्ट्रिकल (आई0सी0), अनुभव अस्थाना व्याख्याता-इलेक्ट्राॅनिक्स अभियंत्रण, गौरव कुमार वर्मा व्याख्याता-इलेक्ट्राॅनिक्स अभियंत्रण, राम सागर प्रसाद व्याख्याता-इलेक्ट्राॅनिक्स अभियंत्रण, अम्बिका प्रसाद, शफीक अन्सारी, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार ठाकुर, अच्युत त्रिपाठी, बृजनाथ प्रसाद, कपील कुमार एवं अतिथि व्याख्याताओं की देख-रेख मे आयोजित करायी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






