बहराइच 27 जनवरी। जिला प्रशासन, जिला खेल कार्यालय एवं जिला बैडमिन्टन संघ बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में 24 से 26 जनवरी 2021 तक बैडमिन्टन तथा हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में जनपद अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, सीतापुर, गोण्डा तथा श्रावस्ती की टीमों से 130 बालक/बालिका/पुरूष/वेटरन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गयां।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा इस प्रकार के आयोजनों को कराये जाने पर बल दिया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। राना अनिल सिंह, वरिष्ठ बैडमिन्टन खिलाड़ी, राकेश सिंह, सचिव जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन संघ के महताब आलम, वरिष्ठ बैडमिन्टन खिलाड़ी प्रतियोगिता में विशेष योगदान दिया गया। क्रीड़ाधिकारी ए0आर0अंसारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं आये हुये अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डाला। इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, हकीक खाँन, अय्यूब शाह, कैलाश चन्द्र यादव, अजय सिंह, जावेर्दुहमान, संयुक्त, श्याम सिंह, संदीप सिंह व नरेश कुमार निषाद, जीवन रक्षक आदि ने गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






