बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर गेंद घर स्थित राजकीय पुस्तकालय के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए कराये गये कार्य का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन कर कराये गये कार्यों का अवलोकन किया तथा पुस्तकालय में मौजूद छात्र-छात्राओं व पाठकगण से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं द्वारा सुझाव दिया गया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकों का संकलन होने से पाठकों के लिए पुस्तकालय की उपयोगिता और बढ़ जायेगी। श्री कुमार ने बच्चों को सुझाव दिया कि अपने सहपाठियों में पुस्ताकलय के बारे में चर्चा करें ताकि वह भी यहाॅ की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
पुस्तालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि पुस्तकालय में आने वाले पाठकों की सुविधा के लिए यहाॅ पर समुचित प्रकाश के लिए इन्वर्टर व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए आर.ओ. प्लान्ट स्थापित कराये जाने के साथ-साथ परिसर में शोभाकार पौध रोपित कराएं तथा पुस्तकालय के संचालन हेतु शिक्षा समिति का गठन भी करा दें। श्री कुमार ने यह भी सुझाव दिया कि अवकाश के दिनों में अधिकारी भी पुस्ताकालय में आकर पाठकों विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को बहुमूल्य सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ज्ञानेन्द्र व सहा.अभि. विकास कुरील, तहसीलदार राज कुमार बैठा, प्रभारी लाइबे्ररियन प्रधानाचार्य रा.इ.कालेज डाॅ. आर.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






