बहराइच 27 जनवरी। विगत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील नानपारा में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी/ज्वाईट मजिस्ट्रेट नानपारा सूरज पटेल आईएएस द्वारा मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शंकर इण्टर कालेज, राहत जनता इण्टर कालेज, सहादत इण्टर कालेज व रा.ना.मा. सरस्वती शिशु मन्दिर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मतदान फिर जलपान कहकर उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया। सरस्वती शिशु मंदिर छात्रा पलक पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किये गये मधुरगीत पर एसडीएम द्वारा भविष्य के लिए बधाई दी गयी। कार्यक्रम में प्रतिभा चैधरी, लेखपाल शैलेन्द्र वर्मा ने मतदान की महत्ता पर बल दिया तथा अमरेन्द्र कुमार गौतम देश भक्ति प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा अमर चन्द्र वर्मा, रजिस्ट्रार कानूनगो श्रीप्रकाश मिश्रा व अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






