बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर तहसील नानपारा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नानपारा माधुरी वर्मा ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित चित्र कला प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर की कक्षा की छात्रा कु. मीनाक्षी व कक्षा 07 के छात्र आयुष तिवारी को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान, राहत जनता इण्टर कालेज की कक्षा 12 की छात्रा इरा फातिमा को तृतीय, शंकर इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा कु. निशा वर्मा चतुर्थ स्थान, सआदत इण्टर कालेज की कक्षा 12 की छात्रा कु. अफसाना को पंचम तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा भाषण एवं लोकगीत भी प्रस्तुत किया गया। जबकि राजस्व कर्मी कु. प्रीति मिश्रा व कु. प्रतिभा चैधरी ने भाषण तथा अमरेन्द्र कुमार गौतम ने भी लोकगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नानपारा सूरज पटेल ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार का वितरण किया। इस अवसर पर तहसीलदार अमरचन्द्र, रजिस्ट्रार कानूनगो श्रीप्रकाश मिश्रा, शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






