बहराइच 28 जनवरी। उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड स्थित राजकीय बीज भण्डार पर 01 से 03 फरवरी 2021 तक प्रातः 10ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे तक ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिवस’’ का आयोजन किया जायेगा। डाॅ. सिंह ने बताया कि समाधान दिवस पर ऐसे कृषक जिनका पीएम-किसान निधि पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम न फीड होने अथवा .त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार की योजनान्तर्गत आगामी किश्तें रोक दी गयी है, उनके आधार आथेन्टिकेशन अर्थात आधार के अनुसार नाम अथवा आधार संख्या में संशोधन की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा समाधान दिवस के अवसर पर योजना से सम्बन्धित कृषकों की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा।
डी.डी. एग्री डाॅ. सिंह ने किसानों से अपेक्षा की है कि उक्त तिथियों में अपने ब्लाक स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वःप्रमाणित छाया प्रति सहित पंहुचकर पीएम-किसान पोर्टल पर अपना आधार नम्बर अथवा आधार के अनुसार नाम संशोधन कराने के साथ-साथ योजना से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का भी समाधान करा लें ताकि उन्हें योजना का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त होता रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






