Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 1:08:06 AM

वीडियो देखें

प्रत्येक ब्लाक में स्थापित होंगी 10 पोषण वाटिका

प्रत्येक ब्लाक में स्थापित होंगी 10 पोषण वाटिका
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 28 जनवरी। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों के परिवारों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ड्राई राशन का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। सुपोषित गांव की समीक्षा में पाया गया कि माह जनवरी 2021 तक लक्ष्य 84 के सापेक्ष 25 गांव कुपोषण मुक्त हुए हैं। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत गाॅवों को कुपोषण मुक्त किया जाय।
जनपद में 200 आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर फण्डेड पोषण वाटिका तैयार किये जाने के सम्बन्ध में श्री कुमार ने उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कायाकल्प की बैठक में मानक के अनुसार पोषण वाटिका निर्माण हेतु विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार करें। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ब्लाक में 10-10 ऐसे विद्यालय जिनमें अत्यधिक स्थान उपलब्ध है और उसका प्रयोग अन्य किसी कार्य में नहीं किया रहा है, ऐसे स्थानों पर लगभग 1000 वर्ग मीटर में पोषण वाटिका विकसित की जाय। इस सम्बन्ध में यह भी निर्देश दिया गया कि कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालयों में खाली पड़ी भूमि पर भी कन्वर्जेन्स की धनराशि से माॅडल पोषण वाटिका स्थापित करायें।
जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन की समीक्षा में पाया गया कि माह दिसम्बर 2020 में 33 बच्चे एवं जनवरी 2021 में 111 गम्भीर अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती/उपचारित कराया गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित मानक के अनुसार एनआरसी का संचालन सुनिश्चित कराते हुए कुपोषित बच्चों व उनके अभिभावकों को सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। मुख्यमंत्री सुपोषण घर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री सुपोषण घर में माह दिसम्बर 2020 में 567 बच्चें एवं जनवरी 2021 में 583 अतिकुपोषित बच्चो को भर्ती/उपचारित कराया गया है। सीएचसी तेजवापुर के मुख्यमंत्री सुपोषण घर से सम्बन्धित समस्या के समाधान हेतु सीएमओ को निर्देश दिया गया कि रात्रि में मुख्यमंत्री सुपोषण घर की स्वयं जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय वितरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक कुल 546 गायों का वितरण अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को किया गया है। श्री कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सी.वी.ओ. से समन्वय करते हुए गौशालाओं में उपलब्ध गायों का वितरण अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को कराना सुनिश्चित करें। अल्पवजन की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के चिन्हांकन के सम्बंध में डीपीओ ने बताया कि अब तक 1006 अल्पवजन की महिलाओं एवं 593 अल्पवज़न के बच्चे चिन्हित किये गये हंै। श्री कुमार ने एमओआईसी व सीडीपीओ को निर्देश दिया कि चिन्हित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की नियमित मानीटरिंग करते हुए आवश्यक जांच व उपचार के साथ-साथ परिजनों की भी उचित देखभाल एवं सलाह प्रदान करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ. डी.के. सिंह, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीएचओ पारसनाथ, कुपोषित गांवो के नोडल अधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *