बहराइच 28 जनवरी। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा-बहराइच पर ‘‘प्रथम प्रत्योत्तरदाता लेखपालों का आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन’’ विषयक जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण मे जनपद बहराइच की समस्त छः तहसीलों के लेखपाल प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त मजिस्टेªट, बहराइच राम आसरे वर्मा एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
शुभारम्भ सत्र मे अतिरिक्त मजिस्टेªट द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के प्रकार बाढ़, भूकम्प, सूखा, शीत लहर, लू एवं आपदा के पूर्व, दौरान एवं पश्चात् क्या करे क्या न करें के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के बारे मे विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय प्रशिक्षक, उ.प्र. राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डाॅ. मजहर रशीदी ने प्रतिभागियों को राज्य मे बाढ़ सम्बन्धी संवेदनशील क्षेत्र, बाढ़ से पूर्व, दौरान एवं पश्चात आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित माप दण्ड, बाढ़ मे पूर्वानुमान मे नई तकनीकि का उपयोग एवं सूखा आदि के विषय पर प्रशिक्षण दिया।
अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्र द्वारा अग्नि आपदा प्रबन्धन के बारे मे प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी तथा आपदा के दौरान आग लगने एवं उससे बचाव को प्रत्यक्ष रूप से डेमों करके व्यवहारिक जानकारी दी गयी। भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान के अध्यक्ष संजय अवस्थी द्वारा भूकम्प के विषय मे विस्तृत चर्चा एवं विभिन्न सहभागियों की भूमिका के बारे मे सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर रहे संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द द्वारा प्रतिभागियों को आपदा से सम्बन्धित फिल्म दिखाकर प्रशिक्षित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






