बहराइच 04 मई। शासन द्वारा दिये गये निर्देश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर टीम-9 का गठन कर कोविड-19 सम्बंधी विभिन्न कार्यो को आवंटित किये जाने तथा समस्त समितियों से समन्वय बनाते हुए समीक्षा किये जाने के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर कोविड महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आईसीयू व आॅक्सीजन युक्त बेड्स की व्यवस्था, एम्बुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, आॅक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, इंटीग्रेटेट कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, समस्त जनमानस को चिकित्सीय सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व श्रमिकों की समस्याओं के समाधान तथा जन मानस से लगातार संवाद आदि स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा टीम-9 का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अनुसार सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू व आॅक्सीजन युक्त बेड्स एवं चिकित्सालयों में मैन पावर की व्यवस्था, जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था, शासन की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग से समन्वय करना, जनपद में कोरोना वायरस के संभावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देख-भाल, कोविड-19 से सम्बन्धित चिकित्सीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने जिसमें चिकित्सालयों में आईसोलेशन वार्ड, दवाईयों एवं मास्क आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, जनपद में मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी केन्द्रों की व्यवस्था सृदृढ़ करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में गठित टीम में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व वरिष्ठ कोषाधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
जिले में एम्बुलेन्स की सेवाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करना, इंटीग्रेटेट कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा व अनुरोध सही अधिकारी व विभाग तक अवश्य पहुंच जाय। जीवन रक्षक सभी आवश्यक दवाओं के अतिरिक्त रेमडेसिविर और तोसीलीजुमैब की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराना, होम क्वारेंटाइन की सुचारू व्यवस्था तथा क्वारेंटाइन सेण्टरो की समीक्षा एवं मेडिकल किट्स उपलब्ध कराना और इसकी नियमित समीक्षा करना, कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, रैपिड रिस्पांस टीम, बेड्स संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, पीडीडीआरडीए, सीएमएस, औषधि निरीक्षक व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार शासन से महत्वपूर्ण मुद्दो पर समन्वय स्थापित करने, शासन को जनपद द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराने, शासन के सभी पत्रों का तत्काल व यथा संभव उत्तर भेजवाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम का सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच को बनाया गया है। जबकि जनपद की औद्योगिक इकाईयों का सभी दिनों व व्यवसायिक इकाईयों का बंदी के दिनों को छोड़कर संचालन सुनिश्चित कराने, सभी इकाईयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापना सुनिश्चित करने, सभी औद्योगिक व व्यवसायिक इकाईयों में काम करने वाले कार्मिको (नियमित/दैनिक वेतन, संविदा पर) की समस्याओं का जनपदवार इकाई स्तर पर निराकरण सुनिश्चित कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित टीम के अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, उपायुक्त उद्योग व श्रम परिवर्तन अधिकारी सदस्य होगें।
गेहॅू क्रय की व्यवस्था एवं किसानों को गेहूॅ के मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराने, किसानों को समय से खाद्य, बीज आदि सभी आवश्यक इनपुट की व्यवस्था करने, गोआश्रय स्थल में भूसे, चारे आदि की व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक सामग्रियों जनमानस को उचित मूल्य पर ही मिले तथा बढ़ा-चढ़ाकर मूल्य लिये जाने की सूचनाएं प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम के सदस्य जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जिला कृषि अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जिले में आॅक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा इस हेतु शासन तथा आपूर्ति कर्ताओं एवं ट्रांसपोटरों से समन्वय स्थापित करने के लिए ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में गठित टीम के सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सदस्य होगें।
इसके अलावा जनपद में प्रवासी कामगार के आने पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों तथा सभी जिलों में उनकी जांच तथा जिनके लिए आवश्यक हो क्वारेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस की अध्यक्षता में गठित टीम के अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सदस्य होगें। जबकि कन्टेन्मेण्ट जोन में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पूरे जनपद में मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित करने, साप्ताहिक बंदी के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने, जिला कारागार में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन कराने, ट्रेनिंग सेण्टर एसएसबी बटालियन को सेनेटाइज करना एवं तैनात फोर्स को रिजर्व के रूप में तैयार करना जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें फील्ड में तैनात किया जा सके। पुलिस लाइन में कोविड केयर सेण्टर स्थापित कर नियमित रूप से संचालन करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, कारागार अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सदस्य बनाया गया है।
जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उसकी नियमित समीक्षा करने, जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में निगरानी समितियों को सक्रिय रखते हुए उनकी नियमित समीक्षा करने, पब्लिक एडेªस सिस्टम की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करने एवं सम्पूर्ण जनपद में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच टीम के सदस्य होगें।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार टीम के नामित सभी अधिकारी आवंटित कार्यो को सुचारू रूप से सम्पादन के लिए उत्तरदायी होगें। सभी टीमों के अध्यक्ष यथा आवश्यकता किसी अन्य अधिकारी अथवा विशेषज्ञ का सहयोग लेने के लिए स्वतंत्र होगें। सभी टीमों के अध्यक्ष द्वारा की गयी कार्रवाई से जिलाधिकारी को भी अवगत करायेगें। जबकि मुख्य राजस्व अधिकारी एवं अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रतिदिन जनपद स्तर पर की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






