बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 04 मई। जिलापूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्रयुक्त समस्त भारी एवं हल्के वाहन स्वामी अपने वाहनों की लाकबुक, तय की दूरी आदि का पूर्ण विवरण अंकित कराकर अपने पास बैंक खाता का पूर्ण विवरण, खाता संख्या, बैंक नाम, आईएफएससी कोड आदि की छायाप्रति सहित जिलापूर्ति कार्यालय बहराइच में सम्बन्धित कार्मिक से सम्पर्क कर लाकबुक को तत्काल जमाकर अवमुक्त करा लें ताकि लाकबुक को संकलित कर वाहनों के किराया भुगतान आदि निर्वाचन कार्यालय को समय से उपलब्ध कराया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






