बहराइच 11 मई। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कोरोना कफ्र्यु के दौरान नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान के तहत प्रमुख मार्गो, चैराहों, सरकारी संस्थानों, जिला चिकित्सालय, रोडवेज, कलेक्ट्रेट, जनपद न्यायालय, जज कालोनी के अलावा अकबरपुरा, नईबस्ती, ढपालीपुरवा, सूफीपुरा, ब्रहमणीपुरा आदि वार्डो में युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नागरिकों से अपील किया गया कि वे अपने घरों में रहे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






