बहराइच 11 मई। कोविड-19 संक्रमण के औद्योगिक इकाईयों में प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सभी औद्यागिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देश के क्रम में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के सम्बंध में जनपद स्तर पर गठित टीमों को जिले की औद्योगिक इकाईयों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने, सभी इकाईयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराने, कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराने तथा औद्योगिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कामगारों, श्रमिकों की समस्याओं का इकाई स्तर पर निराकरण कराने का दायित्व टीम-04 को सौपा गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि इस सम्बंध में औद्योगिक इकाईयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को निर्देश दिये गये है कि अपने प्रतिष्ठानों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराये। उन्होनें बताया कि कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना व सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनुपालन करने में किसी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए तथा औद्योगिक इकाईयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कामगारों, श्रमिकों को यदि आवागमन, समय से वेतन भुगतान एवं नियोजन के सम्बंध में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे सहायक आयुक्त उद्योग बाबूराम मो. न. 9453248812, श्रम परिवर्तन अधिकारी रिजवान मो. नं 9984594912, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग जगदीश प्रसाद मो. नं 7985613664 व सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग संदीप कुमार मो. नं 7905357176 पर सम्पर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






