बहराइच 11 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 114 है तथा 166 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 25 है तथा 05 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 18 है तथा 02 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 86, गोण्डा में 07, प्रयागराज 03, बाराबंकी 01, कानपुर देहात व गौतम बुद्ध नगर में 01-01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1298 तथा 107 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 462597 कुल प्राप्त रिपोर्ट 461314 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 9985 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 451329 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1885 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 131 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1273 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1283 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 213922 कुल प्राप्त रिपोर्ट 212639 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 5381 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 207258 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 874 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 73, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 320 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1283 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 9232 कुल प्राप्त रिपोर्ट 9232 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1028 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 8204 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 61 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 16, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 45 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 239443 कुल प्राप्त रिपोर्ट 239443 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3576 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 235867 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 950 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 42, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 908 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 47 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 9985 कुल ठीक हुए केस 1629, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 121, होम आईसोलेशन ओवर 6617, आज होम आईसोलेशन ओवर 169 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1618 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 546 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 83, महसी में 47, नानपारा में 151, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 93, पयागपुर 91 तथा तहसील सदर 81 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 31 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 06, महसी में 04, नानपारा में 04, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 12, पयागपुर में 03, सदर बहराइच में 02 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






