फरेन्दा/महराजगंज
फरेन्दा तहसील परिसर में खड़ी दो बाइक मंगवार की दोपहर चोरी हो गई। घटना के समय पीड़ित तहसील परिसर में आवश्यक कार्य निपटाने के लिए आया हुआ था। बाइक चोरी की सूचना स्थानीय थाने पर दिया गया
पीड़ित नागेश्वर पुत्र हरिहर मोटरसाइकिल नम्बर UP56 V 0695 निवासी पिपरामौनी थाना फरेन्दा व अशोक पुत्र भगवानदास मोटरसाइकिल नम्बर UP 53 BK 8343
निवासी कहरौली थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर के है दोनों लोग कोई आवश्यक कार्य को निपटाने के लिए तहसील में आया हुआ थे। इस दौरान अपनी बाइक तहसील परिसर में समय 2 बजे खड़ी करके ऑफिस से काम हेतु चला गया। दोपहर को लगभग 3 बजे बाहर निकला और अपने बाइक के पास पहुंचा तो बाइक मौके पर नहीं थी। इधर-उधर खोजने के बाद भी नागेश्वर और अशोक को अपनी बाइक नहीं मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। उधर नागेश्वर और अशोक के बाइक चोरी होने की जानकारी तहसील में मौजूद लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इस बात की चर्चा होने लगी कि तहसील परिसर में ही आये दिन कई मोटरसाईकिल गयाब हो चुकी है। है।