गाजियाबाद, आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सुखविंदर सोम का दिल्ली से मेरठ जाते समय पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा संदीप त्यागी के नेतृत्व में मेरठ रोड़ पर दुहाई में पेरिफेरल के नीचे सैकड़ों युवाओं की भीड़ ने भव्य स्वागत किया।
भव्य स्वागत के आयोजन कर्ता संदीप त्यागी ने नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष को भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट करके, क्षेत्र में प्रथमबार आगमन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं में बहुत ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित उत्साहित युवाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए नवनियुक्त भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने युवाओं का भाजपा से जुड़ने का आवाहन किया,
उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता को अभी से ही जुट जाना है, आज युवाओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि वह विपक्षी दलों के द्वारा मोदी व योगी सरकार के खिलाफ भोलीभाली जनता के बीच फैलाये जा रहे झूठ, भ्रम, फरेब के मकडजाल का सफाया करना है।
इस अवसर पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि युवाओं की समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है, देश व समाज के निर्माण के लिए युवाओं को भाजपा से जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर
विपिन ग्यास्पुर, उत्तम सुराना, बिट्टू त्यागी शाहपुर, माईकल प्रधान सैंतली, सौरभ त्यागी काकडा, बबलू यादव सुराना, दीपक शर्मा, आशीष त्यागी, निशांत गोयत, अनुज राघव, गब्बर त्यागी सैंतली, आकाश त्यागी, देव शर्मा,आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






