गाजियाबाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के युवा नेता मनीष कौशिक को पार्टी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उमाशंकर यादव के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई है। मनीष कौशिक ने पार्टी में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव के. के. शर्मा व संगठन प्रभारी इं. विशाल नाथ तिवारी व उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उमाशंकर यादव का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। मनीष ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह उसका पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से निर्वहन करेंगे, उत्तर प्रदेश में पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करके संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति व शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश के अनुसार वह कार्य करेंगे।
मनीष कौशिक की प्रदेश स्तर पर हुई इस महत्वूर्ण नियुक्ति को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड गई है। जैसे ही मनीष कौशिक को प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने का समाचार उनके शुभचिंतकों को मिला, तो उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सभी शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई खिलाकर नए दायित्व के लिए जहां बधाई दी वहीं एनसीपी के समस्त शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया। हौसलाअफजाई करने व बधाई देने के लिए मनीष कौशिक ने भी अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया, यहां आपको बता दें कि मनीष कौशिक गाजियाबाद निवासी देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित अरूण कौशिक के कनिष्ठ पुत्र हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






