गाजियाबाद, 14 अगस्त 2020 को शहर के कद्दावर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री सुरेंद्र प्रकाश गोयल का निधन हो गया था। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि 14 अगस्त 2021 पर एआईसीसी सदस्य व पार्षद मौ. जाकिर अली सैफी के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता के साथ सुरेंद्र प्रकाश गोयल को पुष्प अर्पित करके श्रद्दांजलि दी गयी। इस अवसर पर जाकिर अली सैफी ने कहा कि गोयल जी ने अपने राजनीतिक जीवन में सभासद, नगर पालिका चैयरमैन, गाजियाबाद शहर के विधायक व गाजियाबाद के सांसद तक का सफर मेहनत से तय किया था और वह जनता की सेवा व समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। श्रद्धांजलि सभा में रमीज राजा सैफी, इरशाद, अनीस, नोमान सैफी, फैसल, समीर कादरी, अब्दुल्लाह कुरेशी, जमील, कपिल शर्मा, शाहनवाज, नासिर चौधरी, शब्बीर सैफी, मुस्तफा, अकरम, महराज, सलमान अल्वी, शाहरुख सैफी, साबिर सैफी, आदिल,अमन, अंकुश शर्मा, गौरव, तरूण, शाहिद, गुड्डू, बब्बू, अजीम, साजिद,जीतू खन्ना, आबिद, आकिब, नन्हे, शब्बीर, फरमान, आमिर आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






