स्वर्गीय बालेश्वर राय जी को गाज़ियाबाद में अभूतपूर्व श्रद्धांजलि
200 से ज्यादा महिलाओं को अंगवस्त्र अर्पण
गाजीपुर जिले के शेरपुर गाँव के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवनारायण राय के पुत्र श्री बालेश्वर राय जी के देहांत के बाद, उत्तरप्रदेश के कई स्थानों पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम हुए, जिस कड़ी में आज गाजियाबाद के कौशाम्बी विस्तार में बाल विकास अभियान के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया थाI इस कार्यक्रम के दौरान स्व.श्री बालेश्वर राय जी की स्मृति में 200 से ज्यादा महिलाओ को अंगवस्त्र प्रदान किया गया I इस कार्यक्रम में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. हितेश व्यास, हिन्दुस्थान समाचार की श्रीमती माधवी व्यास, डॉ. ध्रुवा आर्य, डॉ. नंदिनी आर्य, विस्तार के युवा कार्यकर श्री राहुल पाल जैसे कई सारे लोग उपस्थित रहे I यहां पर यह बता दे कि स्व. श्री बालेश्वर राय जी, देश के जाने-माने सामाजिक उद्यमी एवं समाजसेवी माननीय श्री संजय शेरपुरिया जी के पिताश्री थे ।
इस कार्यक्रम के दौरान स्व. श्री बालेश्वर राय जी को याद करते हुए डॉ. हितेश व्यास ने बताया की, आज के काल में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देना एवं जब तक जिए तब तक दुसरो की भलाई के लिए जीना दोनों ही मुश्किल कार्य है और ऐसे ही कठिन कार्यो के साथ स्व. श्री बालेश्वर राय जी ने अपने जीवन के 94 साल गुजारे है I उन्होंने कहा की, ऐसे लोगो को ह्रदय से नमन ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है I यहाँ पर यह उल्लेखनीय है की, गाजीपुर जिले का शेरपुर गाँव ही एक मात्र ऐसा गाँव है जहा पर 100 से ज्यादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और अष्ट शहीद हुए हैं I
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






