Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 2:51:48 PM

वीडियो देखें

साबुन, शैंपू, डिटर्जेंट के कच्चे माल पर ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में केन्द्र सरकार – बृजेश गोयल

साबुन, शैंपू, डिटर्जेंट के कच्चे माल पर ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में केन्द्र सरकार – बृजेश गोयल

रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी

स्वतंत्र पत्रकार

 

सीटीआई ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र

 

ड्यूटी बढ़ाने पर बढ़ जायेंगे साबुन, शैंपू और डिटर्जेंट के दाम

 

2.5 अरब डॉलर का है भारत में इस क्षेत्र का व्यापार

 

 

अब आटा-दाल के बाद कहना है कि अब नहाना-धोना भी महंगा पड़ सकता है। केंद्र सरकार साबुन, डिटरजेंट और शैंपू बनाने में काम आने वाले कच्चे माल जैसे सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल (एसएफए) आदि पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की तैयारी में है।

नया शुल्क लगते ही साबुन, डिटरजेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी।

इस खबर पर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने चिंता जताई है और सीटीआई ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है,

 

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साबुन, डिटरजेंट और शैंपू जैसे उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर सरकार एंटी डंपिंग ड्यूटी और काउंटर वेलिंग ड्यूटी लगाने जा रही है , अगर ये ड्यूटी लगा दी गई तो ये सब चीजें महंगी हो जाएंगी ,

दो महीने पहले वाणिज्य मंत्रालय के डिपार्टमेंट ने सिफारिश की थी कि इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से इंपोर्ट किए एसएफए पर महंगी एंटी डंपिंग ड्यूटी और काउंटर वेलिंग ड्यूटी लगाई जाए, इस संदर्भ में वाणिज्य मंत्रालय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा था ।

अगर ऐसा हुआ तो कंपनियां अपने उत्पादों के रेट बढ़ा देंगी।

काउंटर वेलिंग ड्यूटी इंपोर्टिड माल पर लगती है।

सीटीआई का कहना है कि पहले ही भारत में उपभोक्ता महंगाई दर काफी ऊंची है। इन सब ड्यूटी के लगते ही साबुन, डिटरजेंट और शैंपू के दाम बढ़ जाएंगे। कई देसी कंपनियों के बयान भी आ गए हैं कि उन्हें अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने होंगे।

बृजेश गोयल ने कहा कि आज की तारीख में साबुन, डिटरजेंट और शैंपू हर आदमी की जरूरत बन गया है। अमीर, गरीब और मध्यम वर्ग सभी इसे अछूते नहीं हैं।

कपड़े धोने, बाल धोने, नहाने और हाथ धोने में साबुन का यूज होता है। कोरोना काल में साबुन से हाथ धोने का प्रचलन बढ़ा है। साबुन की खपत बढ़ी है। सरकार ऐसे टैक्स नहीं लगाए।

इससे आम जनता पर बोझ पड़ेगा। भारत में क्लिनिंग उत्पादों से जुड़ा उद्योग 2.5 अरब डॉलर का है। 10 हजार से ज्यादा लोगो सीधे तौर पर रोजगार से जुड़े हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *