Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, March 24, 2025 1:51:15 AM

वीडियो देखें

उत्तराखंड टनल हादसा – जल्द सफल होगा बचाव अभियान, मैन्युअल ड्रिलिंग से जगी उम्मीद की किरण

उत्तराखंड टनल हादसा – जल्द सफल होगा बचाव अभियान, मैन्युअल ड्रिलिंग से जगी उम्मीद की किरण

रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए टनल हादसे में 17 दिनों के बाद 41 मजदूरों को मैन्युअल ड्रिलिंग की मदद से सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जगी है, रेस्क्यू आपरेशन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, इस बचाव अभियान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रख रहें हैं निरंतर नज़र।

 

 

सिलक्यारा उत्तरकाशी, 28 नवंबर 2023। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने टनल में चल रहे मैनुअली डिगिंग कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डिगिंग कर रहे टीम के सदस्यों से वार्ता कर उनका हौसला बढ़ाया एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि सभी श्रमिक, इंजीनियर, विशेषज्ञ एवं अधिकारी पूरी मेहनत के साथ हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 52 मीटर पाइप को टनल के अंदर पुश कर लिया गया है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि टनल के अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वास्थ्य है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोग पूरी ऊर्जा और सकारात्मक भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के सलाहकार भास्कर खुल्बे, कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, रेस्क्यू ऑपरेशन के समन्वयक सचिव डॉ. नीरज खैरवाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *