बहराइच 25 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नामांकन के सातवें दिन 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में राम रूप पुत्र राम नारायन, प्रभूनाथ पुत्र बहराइची व वृक्ष राम पुत्र पूसू लाल तथा बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचू लाल पुत्र लखराज द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






