रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इस समय नेपाल से नेपाली शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। पुलिस व एसएसबी के जवान लगातार शराब बरामद कर रहे हैं फिर भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर के कब्जे से 210 शीशी नेपाली शराब बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल व सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन रुपईडीहा से 100 मीटर पहले पानी की टंकी के पास से एक अभियुक्त रामसमुझ सोनकर उर्फ दुल्ला सोनकर पुत्र राजित राम सोनकर निवासी प्रहलादगांव दा0 भगवानपुर करिंगा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को 6 गत्ते में 180 शीशी कर्णाली रेशम लीची शराब व 1 गत्ते में 30 शीशी कर्णाली सौफी शराब कुल 7 गत्ते में 210 शीशी में नेपाली शराब व एक अदद साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना रुपईडीहा पर मु0अ0सं0 209/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम ने उ0नि0यू0टी0 राहुल कुशवाहा, महिला उ०नि०यू०टी० रोशनी वर्मा, हे० का० मुलायम यादव, का० प्रवीन्द्र कुमार, तथा एसएसबी के ए०एस०आई जी०डी० सुजीत कुमार दास, शैलेन्दर कुमार, सीटी/जीडी0 यू०आईएन0 नरेश नेहरा.
सीटी/जीडी० विवेक कुमार, सीटी/जीडी० पुष्कर झाकर, सीटी/ जीडी० ओमप्रकाश कुमार शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






