आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोेह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालय के प्रबंधक ने मेडल और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया ।कार्यक्रम में प्रतियेगिता को आयोजित करने में योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल,विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र यादव तथा विनीता सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन करके किया।इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथितियों को माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि जो बच्चे जीते हैं वो प्रशंसनीय है लेकिन हारने वाले बच्चे निराश न हो, वे भविष्य में बेहतर करने का प्रयास करें। मेहनत से असफलता को सफलता में बदला जा सकता है। शिक्षा हो या खेल का मैदान मेहनत ही सफलता का मन्त्र है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि जब बच्चा टीम भावना से खेलता है वह भेदभाव से परे हो जाता है। खेल में वही टीम जीतती है जो अनुशासित व संगठित होकर खेलती है। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित होकर उन्होंने कहा कि खेल में अपार सम्भावनाएँ है लेकिन इसके लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव तथा शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विनीता सिंह ने भी सम्बोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय मे तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस,400 मीटर रेस,शूटिंग,बैडमिण्टन,चेस,जलेबी कूद, स्पून रेस ,पोटैटो रेस, कबड्डी ,खो-खो,ऊंची कूद,लम्बी कूद, चम्मच दौड़,डाइस बॉल,लूडो,अन्त्याक्षरी,म्यूजिकल चेयर,रिले रेस,सूई धागा दौड़,स्लो साइकिल रेस,खो-खो प्रतियोगिता कराई गयी।इस अवसर पर ईश्वर चन्द चौरसिया,दुर्गेश यादव,शबी अहमद,अंगद प्रसाद, मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी,अखिलेश कुमार यादव, श्रवण कुमार वर्मा, प्रेमशंकर चौहान,अमित यादव, बृजभान यादव,अभिषेक कुमार,राजीव चौरसिया,राकेश सहानी, बीना जायसवाल,हमीदा बेगम,मुस्कान,सोनाली जायसवाल,अनीता सहानी,अनुराधा सिंह,सुग्रीव यादव,नेहा मिश्रा,उर्मिला पाण्डेय,शिवानी,तनुश्री,साइस्ता खातून आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






