नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने के मामले में वांछित फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर उप निरीक्षण सूर्य कुमार पांडे द्वारा नौतनवा कस्बे में सार्वजनिक स्थानों व अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए डुग्गी पिटाते हुए मुनादी की है।अगर जल्द अभियुक्त को प्रस्तुत न होने की दशा में अभियुक्त की संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
उपनिरीक्षक सुर्य कुमार पांडे ने बताया कि करीब 8 माह पूर्व नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें दो अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। नौतनवा निवासी अभिषेक नामक एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त को कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। लेकिन उपस्थित न होने के कारण कोर्ट के आदेश में अभियुक्त के घर मोहल्ले और नगर के सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहे पर नोटिस चस्पा की गयी और डुग्गी भी पिटाई गई है। और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुनादी भी की गई है। उन्होंने बताया कि अगर अभियुक्त कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुआ तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






