जनरलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वाधान में सोमवार को पत्रकारों की बैठक क्लब कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान परिवेश में पारदर्शी पत्रकारिता पत्रकार उत्पीड़न पर विस्तार में चर्चा की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न पर कड़ा रोष प्रकट किया गया अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में नौकरशाही पत्रकारों के आवाज को दबाना चाहती हैं जो लोकतंत्र के साथ सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास है।
संरक्षक जेपी सिंह, दिपकशरण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी को निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए आम जनता की आवाज सरकार तक और सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना होगा। संरक्षक शैलेश पांडेय ने कहा कि जनपद में कुछ अधिकारी अंग्रेजी मानसिकता से प्रभावित हैं।जो यह भूल गये कि भारत में लोकतंत्र है। बीते नवंबर में बुजुर्ग पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी के साथ मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार पर पत्रकारों ने कड़ी रोष प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग किया।
इस दौरान महामंत्री विनय नायक, वरिष्ठ पत्रकार आर्यन शर्मा, विपिन श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, राकेश,जगदीश गुप्ता, जितेंद्र शाही, प्रभात जयसवाल ,मुकेश सिन्हा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, विश्व मोहन पाठक, समसूल हुदा खान, परमेश्वर गुप्ता, अनिल यादव, कार्तिकेय पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, मनोज, राकेश प्रजापति सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






