बहराइच दिनांक 09.02.2021 को पुलिस लाईन बहराइच स्थित सभागार में जिलाधिकारी बहराइच व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण से संबंधित तैयारियों और जनपद की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के बारे में सभी संबंधित और थाना प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण और गोहत्या, महिला संबंधी अपराध और जघन्य हत्या जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सतत गश्त करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। विवेचनाओं के निस्तारण,अनसुलझे अपराधिक घटनाओं के अनावरण तथा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, सभी एसडीएम, सभी क्षेत्राधिकारी, अभियोजन अधिकारी, समस्त शाखा प्रभारी तथा थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






