पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कुल-07 अभि0गण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 ली0 कच्ची व 172 शीशी नेपाली शराब बरामद की गयी।
*थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तागण 1.सुन्दरी पत्नी रामखोजन नि0 जंगल गुलहरिया थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 23/21 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
2.सुमित्रा पत्नी रामअचल नि0 ढेवा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 24/21 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तगण 1.अज्ञात के कब्जे से 120 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 59/21 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
2.छिसियावन पुत्र पड़ोही नि0 बसहाउक अहिरौली थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 60/21 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
3.उमेश पुत्र छेदी नि0 लेढी थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 61/21 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*थाना परसामलिक पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त रामलगन पुत्र स्व0 मोहन नि0 सिसवनिया थाना परसामलिक जनपद महराजगंज के कब्जे से 22 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 15/21 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






