महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के चौक मार्ग स्थित घोड़हवा चौराहे के निकट शुक्रवार की दोपहर में हुई एक ऑटो बाइक सवार को ठोकर मारते हुए पलट गई। इस दौरान ऑटो और बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी में लाया गया ।जहां पर बाइक सवार एक ही हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य तीन का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक चौक बाजार स्थित आटो स्टैड से कुछ सवारियों को लेकर निचलौल ऑटो स्टैंड के लिए जा रहा था। अभी वह चौक चौराहे के निकट पहुंचा ही था। इसी बीच अचानक अनियंत्रित हो गयी। इसके बाद सामने से आ रही एक बाइक को ठोकर मार पलट गई।
जिस दौरान ऑटो में सवार सोनमती 24 निवासी पडरी, उषा 40 वर्ष, अंकित 14 वर्ष निवासी पिपरहिया नेपाल तथा बाइक सवार खुशबू अट्ठारह निवासी कपिया घायल हो गई। जबकि खुशबू की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर पीड़ितों द्वारा पुलिस को तहरीर मिली है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






