फरेंदा।जनपद महराजगंज के आनंद नगर कस्बे में
पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को याद कर कैंडल मार्च निकला गया इन जवानों ने दो वर्ष पूर्व हमले में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। पुलवामा में लेथपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल – सीआरपीएफ के चालीस जवानों के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी में सवार एक आत्मघाती हमले में शहीद जवानो को युवाओं ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें एव जय हिद के जयघोष के बीच दो वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दूसरी बरसी पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के लोगों ने वीर शहीदों को याद करते हुए उनके चित्र पर दीप जलाया व श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सभी ने राष्ट्र हित में हमेशा आगे रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें युवा भाजपा नेता शिवम जायसवाल ने कहा कि मां भारती के शौर्य पुत्रों की वीरता, बहादुरी व पराक्रम पर इस देश को गर्व है।हमारे शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिदा हैं। आज जरूरत है उन पर गर्व करने की, माटी के लालों को सलाम करने की। आज जवानों के बुलंद हौसलों की बदौलत ही हम अपने घरों में परिवार के बीच चैन की नींद सो पाते है याद करते हुए उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम में शहीदों को दीप जलाकर और फूल अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। मौजूद लोगों ने कतारबद्ध खड़े होकर सिर को झुकाकर दो मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया । इस दौरान पूर्व चैयरमैंन विनोद गुप्ता, नवीन सोनकर,विक्की अग्रहरी, गोलू जायसवाल, संदेश जायसवाल,आकाश तिवारी, विकास चौरसिया, अजहर अली,राकेश कंजड़ सहित लोग मौजूद रहें ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






