बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 17 फरवरी। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला कारागार में जेल दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव जगन्नाथ व जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी संयुक्त रूप से वीणापाणि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर 04 दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत की।
जेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश जेल हेडवार्डर श्रीमती अमिता श्रीवास्तव व महिला बंदी दिव्या यादव द्वारा माॅ सरस्वती को समर्पित गीत ‘वर दे वीणा वादिनी वर दे’ के माध्यम से हुआ। जेल दिवस वर विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन के तहत क्रिकेट, वालीबाल, रस्सा-कस्सी, बैडमिंटन, शतरंज, वाद-विवाद, निबन्ध, महिला बंदियों के लिए रस्सी कूद, रंगोली, मेंहदी, नाट्य प्रस्तुति आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत वालीवाल प्रतियोगिता हुई। जिसमें विजेता टीम वीर अब्दुल हमीद रही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कारागार के सभी अहातों में निरुद्ध बंदियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी का आहवान किया कि राग द्वेष से दूर रहते हुए संयमित आचरण को अपनायें। श्री जगन्नाथ में जिला कारागार में खेल गतिविधियों को बढ़ाना देने के लिए समस्त काराकार परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक श्री त्रिपाठी ने जिला कारागार में आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं के सम्बंध में जानकारी दी व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा तथा कारागार के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






