बहराइच 17 फरवरी। चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को आयोजित महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह में देर शाम चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव स्मारक स्थल पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक घोसी विजय राजभर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राओं व आमजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






