बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 17 फरवरी। चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को आयोजित महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह में देर शाम प्राथमिक विद्यालय अजीज पुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर, कमोलियाखास, डीहा व सुहेलदेव के लगभग 70 छात्र-छात्राओं की रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति का अतिथियों सहित मौजद अन्य श्रोताओं ने आनन्द उठाया। महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर चित्तौरा झील के तट पर सजे विशाल पण्डाल का मंच जनपद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का साक्षी बना।
समारोह जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर व प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के 30 छात्र-छात्राओं द्वारा योग की कलाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ देश भक्ति गीत ‘‘उठो जवान देश के बसुन्धरा पुकारती’’ एवं ‘‘जहाॅ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’’ समूह नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शकों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास के 10 बच्चों द्वारा वंदे मातरम् एवं मिशन शक्ति पर आधारित समूह नृत्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय डीहा के 08 बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुहेलदेव के 10 बच्चों द्वारा ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’’ थीम पर आधारित समूह नृत्य की प्रस्तुति का अतिथियों सहित श्रोताओं द्वारा ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक घोसी विजय राजभर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य एवं सभ्रान्तजन व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






