बनारस की सुबह अनुपम अवध की शाम लाए हैं, मोहब्बत का खजाना हम तुम्हारे नाम लाए हैं
रगों में रक्त भारत का यहां सबके ही बहता है, सुनाने हम सभी को देश का पैगाम लाए हैं
बहराइच 17 फरवरी। चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को आयोजित महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह में देश के नामचीन कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत श्रोताओं को आत्मविभोर किया। ऐतिहासिक चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि गजेंद्र सोलंकी के साथ डाॅ. सुरेश अवस्थी, प्रियंका राय ऊॅ नंदिनी, मनवीर मधुर, कनक तिवारी व अर्जुन सिसोदिया जैसे प्रतिष्ठित एवं स्थापित कवियों की प्रभावी उपस्थिति रही। वरिष्ठ कवि डाॅ. सुरेश अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न कवि सम्मेलन का शुभारम्भ कवियत्री प्रियंका राय की सरस्वती वंदना शारदे मां शारदे अपनी चरण की रज में हमें तार दे से हुआ। कवि सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे कवियों की देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रचनाओं विशेषकर प्रख्यात कवि गजेंद्र सोलंकी की रचनाओं का अतिथियों सहित उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन राहत जनता इण्टर कॉलेज नानपारा के प्रधानाचार्य डाॅ. दीनबंधु शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक घोसी विजय राजभर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य एवं सभ्रान्तजन, भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






