बहराइच 19 फरवरी। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि विद्युत बिल जमा करने, बिल रिवीजन, खराब मीटर बदलने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किये जाने के उद्देश्य से 20 व 21 फरवरी 2021 को विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों पर महाशिविर का अयोजन किया जा रहा है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि 20 फरवरी 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र बक्शीपुरा (ग्राम डीहा), बशीरगंज, नानपारा (सबुनागांव, अगयैया चैरहा), नवाबगंज, मोतीपुर (गिरगिट्टा जालिमनगर), पयागपुर (भूपगंज बाजार), कैसरगंज (कैसरगंज बाजार), फखरपुर (वजीरगंज) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 21 फरवरी 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र घंटाघर, परसौरा (रहवाविशुनपुर), बंजारनटाण्डा (नकही), रिसिया (रिसियामोड़), रायबोझा (दौलतपुर), चिलवरिया (खुटेहना), जरवलरोड (जरवल), जैतापुर बाजार (फखरपुर) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। श्री रघुवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महाशिविर का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






