बहराइच-जिले के तहसील महसी अंतर्गत ग्राम सभा पंचदेवरी के मजरा मंगल पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें काफी तेज होने की वजह से काफी मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया। गांव निवासी गोपाल यादव पुत्र बदलू अपने परिवार के साथ फूस के घर में अपना जीवन व्यतीत कर रहा था कि अचानक सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास घर में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौक़े पर पहुंचे ग्रामीण जब तक काबू पाते आग लगने से घरेलू सामग्री सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणो द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल कादिर खान एवं तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा को दे दी गई है। तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बताया है कि मौके पर राजस्व कर्मचारी भेजकर जांचोपरांत सहायता की जाएगी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई भी राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंच सका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






