बहराइच 22 फरवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने 50 बेडेड मैटर्निटी विंग कैसरगंज का निरीक्षण कर जे.एस.वाई. वार्ड, न्यू बार्न सिंक यूनिट, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष, ओ.पी.डी., कंगारू मदर केयर यूनिट, मिनी स्किल लैब, लेबर रूम, ब्लड बैंक, सोलर रूम, लैब, आपरेशन थियेटर, किचेन, आशा वेटिंग रूम, मुख्यमंत्री सुपोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड इत्यादि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा भवन व परिसर की साफ-सफाई तथा परिसर में स्थापित किये जा रहे हर्बल गार्डेन का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
परिसर व हर्बल गार्डेन के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ क्रमबद्ध तरीके व सलीके के साथ पौधों को रोपित किया जाय। श्री कुमार ने परिसर की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाल की आवश्यक मरम्मत कराये जाने के साथ-साथ शोभाकार पौधों व ग्रासिंग से परिसर को सुन्दर बनाये जाने का भी निर्देश दिया।
चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने निर्देश दिया कि मरीज़ों को उपलब्ध करायी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं से सम्बन्धित अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय तथा योजनाओं एवं कार्यक्रम से सम्बन्धित पोस्टर्स को सुव्यवस्थित ढंग से लगायें जिससे चिकित्सालय की सुन्दरता में तो इज़ाफा हो साथ ही चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों और तीमारदारों को समुचित जानकारी भी हो सके। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं को कलात्मक ढंग से सुन्दर अक्षरों में लिखवाया जाय।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने मुख्यमंत्री सुपोषण घर का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों के अभिभावकों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सुझाव दिया कि बच्चों के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के उपरान्त ही आप लोग चिकित्सालय से जायें। श्री कुमार ने यहाॅ भर्ती बच्चों को फल का वितरण भी किया। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि किचेन को संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूह का विवरण भी किचेन में दर्ज किया जाय। सी.एस.आर. मद से निर्मित आशा वेटिंग रूम के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने बेतरतीब तारों को सुव्यवस्थित कराने तथा वेटिंग रूम तक आने वाले मार्ग का समतलीकरण कराये जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीएम एनएचएम सरजू खान, ए.सी.एम.ओ. डाॅ. अजीत चन्द्रा, डी.सी.पी.एम. मोहम्मद राशिद, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार, एम.ओ.आई.सी. डाॅ. एन.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






