बहराइच 22 फरवरी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा टिकोड़ा मोड़ स्थित सत्यभान सिंह पुत्र धनुषपाल सिंह के प्रतिष्ठान से दूध तथा महराजगंज महसी से अफरोज पुत्र मकसल के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना संग्रहित करते हुए 200 लीटर सरसों तेल सीज किया गया। इसके अलावा मोहम्मद आजम पुत्र इफ्तार हुसैन के प्रतिष्ठान से राईस ब्रान तेल एवं सरसों तेल का नमूना लेते हुए 120 लीटर राईस ब्रान तेल व 258 लीटर सरसों के तेल को सीज किया गया। जांचोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मेरे साथ टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, एस.पी.एन. सिंह एवं राघवेन्द्र प्रताप वर्मा सम्मिलित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






