बहराइच-मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत भारत-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांव चितलहवा में नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत् 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा किसान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट वैभव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय व क्षेत्रीय नागरिकों को मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि एस.एस.बी. द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश के जवान सीमा पर -33 डिग्री तापमान में भी सीमा पर तैनात रहकर हमारी सुरक्षा करते है। वही उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर अवैध गतिविधियों, तश्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। वही 59 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट वैभव ने कहा कि एस. एस. बी. हमेशा से ही लोगों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। किसानों के आय को दोगुना करने एवं सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के लिए एस.एस.बी.लगातार कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है। कार्यक्रम के दौरान चितलावा,मुर्तिहा, घूमनाभारु,बलईगाव आदि भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती गावो के लगभग 214 ग्रामीणों को किसानों को सांसद अक्षयबर लाल गौड़ तथा कार्यवाहक कमांडेंट वैभव द्वारा कृषि यंत्र जैसे स्प्रे मशीन, फावड़ा, गैंती,खुरपी, दरांती आदि वितरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेन्ट शेखर बजाज, सहा. कमांडेंट पशु चिकित्सक डा. विकास कुमार सिंह, समवाय प्रभारी चितलहवा निरीक्षक बी. के. जयसवाल, समवाय प्रभारी बलाईगाँव मदन लाल चौधरी, समवाय प्रभारी मूर्तिहा निरीक्षक अभिषेक कुमार यादव , उपनिरीक्षक विजयकुमार शर्मा समवाय प्रभारी लौकाही उपनिरीक्षक महिताब सिंह समवाय प्रभारी लाम्बीफोरेस्ट निरीक्षक हंसराज समवाय प्रभारी घूमनाबारू उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह,सहायक उपनिरीक्षक संचार पुसपेंद्र सिंह,मुख्य आरक्षी सामान्य बालकिशन तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश वर्मा, अमरेंद्र वर्मा ,अवधेश वर्मा ,संतोष प्रजापति, हेमराज, आशाराम,शरीफ अहमद, अब्दूल कादिर ,पंचदेव राजभर सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक तथा काफी संख्या में सीमावर्ती गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






