बहराइच 17 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत जनपद में आयोजित 02 दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल के प्रथम दिन तहसील कैसरगंज में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई एवं महिला जागरूकता चैपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महिला जनसुनवाई के दौरान समस्याओं की सुनवाई करते हुए सदस्य श्रीमती शुक्ला ने सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार कैसरगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज, नायब तहसीलदार कैसरगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला शक्ति केन्द्र, बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरान्त मा. सदस्य श्रीमती शुक्ला ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में स्टाफ की उपस्थिति, परिसर व भवन की साफ-सफाई तथा पठन-पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान श्रीमती शुक्ला ने मौजूद स्टाफ व छात्राओं को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए अपील की कि कोविड-19 के लिए निर्धारित सुरक्षात्मक प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें साथ ही दूसरे लोगों का भी प्रेरित करें। आयोग की सदस्य ने विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत नवसृजित महिला पुलिस चैकी का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






