बहराइच 17 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म’’ सम्बन्धी कार्यों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से 19 से 24 मार्च 2021 तक भव्यता के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 04 वर्षों में अर्जित उपलब्धियों, विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए गए कीर्तिमानों, विकास के लगभग 46 कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने, विभिन्न परियोजनाओं/कार्यों की द्रुत गति तथा सरकार के अन्य प्रयासों से आमजन को अवगत कराया जा सके।
प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 19 मार्च को प्रदेश मुख्यालय पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे मा. मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रेस-वार्ता, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन, प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी तथा इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण किया जायेगा।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के तुरन्त पश्चात जनपद मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपद स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूल किट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा।
इसी प्रकार 20 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधान सभा क्षेत्र में कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण मा. विधायक (विधान सभा या विधान परिषद), मा. सांसद (लोकसभा या राज्यसभा), प्रदेश सरकार के विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विधान सभा क्षेत्र स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन भी होगा।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘मिशन किसान कल्याण’’ के रूप में प्रत्येक विकास खण्ड में किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन, जिनमें किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता होगी। जबकि नगरीय क्षेत्रों में ‘‘मिशन व्यापारी कल्याण’’ के रूप में प्रत्येक नगर पलिका/नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन/टूलकिट/ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान। इन आयोजनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहड़ी पटरी व ठेला व्यापारी आदि को सम्मिलित किया जाएगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार 22 मार्च को ‘‘मिशन शक्ति’’ अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियो स्कवाॅड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूहों, आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु विशेष रूप से स्टाल लगाए जाएंगे। प्रस्तावित मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन तथा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
इसी प्रकार 23 मार्च को ‘‘मिशन रोज़गार’’ के अन्तर्गत ज़िला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु, उद्यमों को स्थापित करने व क्षमतावृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण/टूल किट वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन होगा। जिसमें अन्य के अतिरिक्त युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।
जबकि 24 मार्च को ‘‘मिशन श्रमिक कल्याण’’ अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में सभी विकास खण्डों में रोज़गार मेलों का आयोजन, प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी/प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे। इसके अलावा विकास खण्ड के सभी गौ आश्रय स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। उपर्युक्त सभी कार्यक्रमों व आयोजनों को मा. प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






