नोडल अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
बहराइच 18 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म’’ सम्बन्धी कार्यों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में 19 से 24 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनीता सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप पूरी भव्यता के कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि 05 दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जिले में आयोजित होने वाले तिथिवार एवं कार्यक्रमवार नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि 19 मार्च 2021 को महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम से 05 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज़ होगा।
श्री कुमार ने बताया कि 19 मार्च को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के तुरन्त पश्चात जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपद स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूल किट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं उपकरण आदि का वितरण तथा जनसभा का आयोजन होगा।
श्री कुमार ने बताया कि 20 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधान सभा क्षेत्र में कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण मा. सांसद व मा. विधायक द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विधान सभा क्षेत्र स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन भी होगा।
इसी प्रकार 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘मिशन किसान कल्याण’’ के रूप में प्रत्येक ब्लाक में किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन होगा जिनमें किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों द्वारा सहभागिता की जायेगी। जबकि नगरीय क्षेत्रों में ‘‘मिशन व्यापारी कल्याण’’ के रूप में प्रत्येक नगर पलिका/नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन/टूलकिट/ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। इन आयोजनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहड़ी पटरी व ठेला व्यापारी आदि को सम्मिलित किया जाएगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार 22 मार्च को ‘‘मिशन शक्ति’’ अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियो स्कवाॅड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूहों, आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु विशेष रूप से स्टाल लगाए जाएंगे। प्रस्तावित मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन तथा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
इसी प्रकार 23 मार्च को ‘‘मिशन रोज़गार’’ के अन्तर्गत ज़िला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु, उद्यमों को स्थापित करने व क्षमतावृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण/टूल किट वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन होगा। जिसमें अन्य के अतिरिक्त युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।
जबकि 24 मार्च को ‘‘मिशन श्रमिक कल्याण’’ अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में सभी विकास खण्डों में रोज़गार मेलों का आयोजन, प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी/प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे। इसके अलावा विकास खण्ड के सभी गौ आश्रय स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। उपर्युक्त सभी कार्यक्रमों व आयोजनों को मा. प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडी एग्री डाॅ. आर.के. सिंह, सी.वी.ओ. डाॅ. बलवन्त सिंह, डी.आई.ओ.एस. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, एल.डी.एम. अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






