बहराइच 19 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 19 से 24 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के शुभारम्भ अवसर पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित भव्य समारोह में मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर द्वारा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्यजनों के साथ प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/स्वीकृति-पत्र/उपकरण इत्यादि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत गंगाराम व श्रीमती सुरपता को गोल्डन कार्ड, ‘‘निमोनिया नहीं, तो बचपन सही’’ अन्तर्गत आशा पूजा प्रजापति व केशकली को निमोनिया किट, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत छोटकन्नी व मोबीन अहमद को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र व सलीमा व स्वामी प्रसाद को आवास की चाभी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जय बजरंग बली स्वयं सहायता समूह, काली माता स्वयं सहायता समूह व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय के संचालन सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, भोला स्वयं सहायता समूह, सखी प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह व गौरी प्ररेणा स्वयं सहायता समूह को बी.सी. सखी आई.आई.बी.एफ. प्रमाण-पत्र, एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत यशस्वी मिश्रा, चन्दा वर्मा व निसी श्रीवास्तव को टूलकिट, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत श्रीमती महजबी, मो. शाहिद, श्रीमती नाजनी व श्रीमती शमा परवीन को स्वीकृति प्रमाण-पत्र, निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत राजदेई व अशोक कुमारी को निराश्रित महिला पेंशन का स्वीकृति-पत्र, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन करन व कन्हैला लाल श्रवण यंत्र तथा धनी राम को लिपरोसी किट, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सालिकराम, फूलजहाॅ, कमलेश, शान्ती, रेशमा व धर्मराज को आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र तथा पीएम स्वानिधि योजना के तहत विकास चन्द्रा, शकील, करामतउल्ला व मो. अबूज़र को ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, सीओ सिटी टी. एन. दुबे, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, पार्टी पदाधिकारी संचित सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाबचन्द शुक्ला, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित बृजेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता व अन्य गणमान्यजन, व्यापारी, उद्यमी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व छात्र-छात्राएं, मीडिय प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






